ग्राम नया राईखेड़ा में सनसनी वारदात से मचा हड़कंप, फांसी पर झूलती मिली 20 वर्षीय युवती की लाश

ऊष्मा की आवाज
0

ग्राम नया राईखेड़ा में सनसनी वारदात से मचा हड़कंप

 ग्राम नया राईखेड़ा में सनसनी वारदात से मचा हड़कंप, फांसी पर झूलती मिली 20 वर्षीय युवती की लाश


दैनिक ऊष्मा की आवाज

जिला ब्योरो से हीरालाल गढ़वाल की खास रिपोर्ट


नर्मदापुरम पिपरिया - स्टेशन रोड पुलिस थाना पिपरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम

क्षेत्र नया राईखेड़ा में एक 20 वर्षीय युवती का शव एक पेड़ पर फांसी पर झूलता पाया गया है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस से मिली जानकारी के अनुसार नया राइखेड़ा में एक 20 वर्षीय युवती की लाश पेड़ से लटकी पाई जाने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राजकुमार शाक्य, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर, महिला आरक्षक इशिका दुबे को घटना स्थल भेजा गया एवं मामले की जांच शुरू कर शव को शासकीय अस्पताल लाया गया है जहां से फिलहाल मे पोस्टमाटर्म कराकर शव को परिजनों को सोंफ दिया गया है 

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत का कारण अज्ञात है 20 वर्षीय युवती के शव को शासकीय अस्पताल पहुंचकर मर्चुरी रूम में सुरक्षित रखा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)