धारणाधिकार योजना के तहत 15 हितग्राहियों को मिला भूमि पट्टा
अशोकनगर( ऊष्मा की आवाज)
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार धारणाधिकार योजना अंतर्गत ईसागढ़ नगरीय क्षेत्र के 15 हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु पट्टों का वितरण बुधवार को एसडीएम कार्यालय ईसागढ़ में किया। इस अवसर पर नगरपरिषद ईसागढ़ अध्यक्ष श्रीमती नीति शिवेंद्र यादव , अनुविभागीय अधिकारी ईसागढ़ श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी एवं तहसीलदार ईसागढ़ श्री कमल कोली द्वारा हितग्राहियों को आवास बनाने हेतु भूमि पट्टों के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर नगरपरिषद ईसागढ़ अध्यक्ष श्रीमती नीति शिवेंद्र यादव ने स्वीकृति पत्र मिलने वाले हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की धारणाधिकार योजना महत्वाकांक्षी योजना है।इस योजना से नगरीय क्षेत्र में आवासीय भूखण्ड से वंचित लोगों को भूखण्ड हेतु पट्टों का वितरण किया जा रहा है। आवासीय भूखण्ड पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा।
पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी ईसागढ़ श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी ने बताया कि मुन्नीबाई केवट, करण सिंह आदिवासी ,वात्तोबाई आदिवासी, समरत आदिवासी, हीरालाल आदिवासी ,प्रेमनारायण आदिवासी, अनिता बाल्मिक, रतिराम आदिवासी, सीताराम आदिवासी, बालकिशन आदिवासी, लल्लूराम केवट, गुड्डोबाई आदिवासी, मुकेश केवट, कमलोबाई आदिवासी एवं पप्पू आदिवासी निवासी ईसागढ़ को आज पट्टा प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर हितग्राहियों को आज पट्टा दिया जा रहा है। पट्टा प्राप्त करने वाले हितग्राही कई सालो से शासकीय भूमि पर आवास बनाए हुए थे जिन्हे आज उस भूमि का पट्टा प्रदान किया गया।