केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 06 मार्च को जिले के भ्रमण पर रहेगें
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)
केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 06 मार्च 2024 को अशोकनगर जिले में भ्रमण पर रहेगें। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री सिंधिया 06 मार्च को प्रात:10.50 बजे बेहटघाट से प्रस्थान कर प्रात:11 बजे पीलीघटा,प्रात:11.20 बजे पहाड़ा,प्रात:11.50 बजे बगुल्या,दोपहर 01 बजे तरावली,दोपहर 01.30 बजे फुटेरा में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 02.30 बजे हेलीपेड किलाकोठी चंदेरी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 02.55 बजे हेलीपेड किला कोठी चंदेरी पहुचेगें।दोपहर 03 बजे से प्राणपुर पहुंचेगें। दोपहर 03 बजे से दोपहर 04.45 बजे हेण्डलूम क्रॉफ्ट टूरिज्म कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। तत्पश्चात सांय 05.05 बजे हेलीपेड किला कोठी चंदेरी प्रस्थान करेगें।