मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव 06 मार्च को चंदेरी आयेगेंजिले को मिलेगी 301.03 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगातें

SS Star News 1
0
मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव 06 मार्च को चंदेरी आयेगें
जिले को मिलेगी 301.03 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगातें 


अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)


मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव 06 मार्च को अशोकनगर जिले की तहसील चंदेरी आयेगें एवं स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव दोपहर 01.45 बजे भिण्‍ड से हेलीकॉप्‍टर के माध्‍यम से प्रस्‍थान कर दोपहर 02.45 बजे ग्राम जनोदा हेलीपेड आयेगें एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का अवलोकन करेगें। दोपहर 03.15 बजे हेलीपेड जनोदा से प्रस्‍थान कर दोपहर 03.30 बजे किला कोठी चंदेरी हेलीपेड आयेगें। तत्‍पश्‍चात किला कोठी चंदेरी हेलीपेड से प्रस्‍थान कर ग्राम प्राणपुर में हेण्‍डलूम क्राप्‍ट टूरिज्‍म विलेज का शुभारंभ करेगें एवं स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें एवं मेला ग्राउण्‍ड चंदेरी में सभा को संबोधित करे। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिले को 301.03 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगातें देगें। जिसमें 72.06 करोड़ रूपये की लागत के 34 कार्यो का लोकार्पण तथा 228.97 करोड़ रूपये की लागत के 08 कार्यो का भूमिपूजन करेगें। साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेगें। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव सायं 05 बजे किला कोठी चंदेरी हेलीपेड से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेगें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)