अवैध शराब के प्रकरण मे फरार आरोपी पर पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना फिजीकल द्वारा अवैध शराब के परिवाहन करने वाले 03 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्ता
पुलिस |
र
‐-----------------------------------------
दैनिक ऊष्मा की आवाज
पंकज सेन शिवपुरी
शिवपुरी
पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह भदौरिया के द्वारा गंभीर अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये क्षेत्र मे शांति भंग करने बाले अपराधिक तत्वों एवं अपराधिक गतिविधियों मे संलग्न लोगों, अपराधों मे फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना फिजीकल द्वारा अवैध शराब परिवहन करने के अपराध मे फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है ।
दिनांक 21.12.2023 को दौराने क्षेत्र भ्रमण मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो गाडी में अवैध शराब जा रही है । भारतीय विधालय के सामने सर्कुलर रोड पर चैकिंग लगाई गई तभी ग्वालियर वायपास तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो गाडी आती दिखी जिसे हाथ देकर रोका लेकिन उक्त गाडी के चालक ने गाडी को तेजी लहराकर भगा कर ले गया जिसका शासकीय वाहन से पीछा तो उक्त बुलेरो गाडी भूत पुलिया के सामने छत्री की बाउण्ड्री में जा घुसी और उक्त वाहन का चालक गाडी को मौके पर छोड़ कर भागने लगा जिसका पीछा किया तो चालक भागते भागते चालक किसी को फोन पर बोल रहा था कि भौती वाले संजू पंडित जी को फोन लगा कर बता दो कि उनकी गाडी पुलिस ने पकड़ ली है बुलेरो गाडी की तलाशी ली गई तो उसमे 16 पेटी देशी प्लेन शराब भरी हुई पैक थी एवं 195 क्वाटर देशी प्लेन शराब के खुले गाडी में डले थे जिनकी कीमती करीब 1.70,000 रूपये की जो मौके जप्त किये गये थे आरोपीगण के विरूध्द अप.क्र. 316 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया उक्त प्रकरण का फरार आरोपी धर्मेन्द्र साहू पुत्र संग्राम साहू उम्र 34 साल निवासी फिल्टर रोड करैरा शिवपुरी आज दिनांक 13.03.2024 को भूत पुलिया के पास शिवपुरी गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध में भेजा गया है।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि देवेन्द्र शर्मा सउनि बलवीर सिंह कौरव, आर. 68 विजय मीणा, आर. 897 शकील खाँन, आर. 1131 प्रेम सिंह रावत, आर. 235 ब्रजदास धाकड ।