चोरी का माल / मशरूका तीन मो0सा0 कुल मशरूका 200000 /- आरोपियो से बरामद

ऊष्मा की आवाज
0

चोरी का माल / मशरूका तीन मो0सा0 कुल मशरूका 200000 /- आरोपियो से बरामद


थाना बैतूल बाजार क्षेत्रांतर्गत लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान व संदेही सजायाब आरोपियो की चैकिंग की जा रही है | इस हेतू थाना बैतूल बाजार में विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमे प्रभारी निरी0 बबीता धुर्वे, उनि जुगलकिशोर, प्र0आर0 575 प्रकाश , प्रआर. 88 योगेश ,आर. 464 विशाल, आऱ. 216 मुकेश, आर. 495 सुभाष आदि को शामिल किया गया था । दिनांक 11/03/2024 को डूंडा बोरागांव थाना कोतवाली क्षेत्र में फरियादी अमरचंद पिता बाबूलाल यादव , बडोरा निवासी रवि पिता गुलाब साहू नि. बडोरा तथा हिवरखेडी से तीन मो सा. MP48MN7634 , MP48MJ6035 तथा लाल रंग यामाहा क्रुस MP48MD4923 करीब 2 लाख रुपये का मशरुका आरोपी राना पिता सम्मूलाल धुर्वे नि. झाडेगांव , राजू पिता संतलाल ओझा नि. झाडेगांव से जप्त कर गिरफ्तार किया गया है । अपराध क्रमांक 107/2024 धारा 379 भादवि, अपक्र. 110/2024 धारा 379 भादवि एँव इस्तगासा क्र. 01/2024 धारा 41(1-4 ) दप्रस. का आरोपियो के विरूद् पंजीबद् कर विवेचना में लिया गया था ।


प्रकरण की गंभीरता को द़ष्टिगत रखते हुये उक्तग टीम द्वारा त्वधरित कार्यवाही कर मुखबीर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये आरोपियो के संबंध में पुखता जानकारी एकत्रित कर आरोपियो के मिलने पर आरोपी राना पिता सम्मूलाल धुर्वे नि. झाडेगांव , राजू पिता संतलाल ओझा नि. झाडेगांव से सख्तीत से पूछताछ पर आरोपियो द्वारा तीनो मो सा. चोरी करना स्वीपकार करने पर आरोपियो से चोरी गयी तीन मो सा. MP48MN7634 , MP48MJ6035 तथा लाल रंग यामाहा क्रुस MP48MD4923 करीब 2 लाख रुपये कीमती बरामद कर आरोपियो को विधिवत गिरफतार कर जे0आर0 पर माननीय न्या यालय पेश किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)