नाबालिक दिव्यांग बच्ची से घिनौनी वारदात रेप का आरोपी गिरफ्तार
लोकेशन नर्मदापुरम बनखेडी
जिला ब्योरो से हीरालाल गढ़वाल
की खास रिपोर्ट
नर्मदापुरम बनखेडी के ग्राम बाचावानी मे नाबालिक बच्ची पर अत्याचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला बनखेड़ी के बाचावानी ग्राम का है जहां एक दिव्यांग बच्ची के साथ बडडु सपेरा नामक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया दुष्कर्म का आरोपी शिकायत पर गिरफ्तार पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज इस मामले में पुलिस ने आरोपी के मकान को ढहांया गया मामले की सूचना तुरंत ही सक्षम अधिकारियों को पहले भी कई बार स्कूल प्रबंधन द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई के लिए बोला गया ग्राम पंचायत स्तर पर कई बार आवेदन दिए गए मगर पुलिस महकमा लगातार आवेदन पर आवेदन लिए बैठा रहा स्कूल से चंद कदमों के सामने बडडु सपेरा नामक व्यक्ति का मकान है आए दिन गाली गलौज शराब पीकर अभद्रता करता रहता है मगर पुलिस महकमा सारा मामला जानकारी होते हुए ऐसी वारदात को मुक दर्शी बनी देखती रही अवैध शराब, से लेकर अवैध खनन, ऐसे कई मामले आते रहते हैं मगर बनखेड़ी टीआई सुधा बारस्कर ऐसे कई मामले , रफा दफा करने में लगे रहते हैं चंद दिनों पहले पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को एफआईआर दर्ज कर औपचारिकता पूर्ण की गई अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है 12 साल की दिव्यांग नाबालिक से दुष्कर्म की वारदात को लेकर गांव में सनसनी फैली जैसे ही आरोपी ने बेहला फुसला कर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया परिजनों नाबालिक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पिपरिया लेकर पहुंचे जहां एसडीओपी कल्याणी बरकड़े अस्पताल पहुंची प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया आरोपी को सरगर्मी से तलाश शुरू कर गिरफ्तार किया गया एक और तो सरकार ग्रामों में विकास के बड़े-बड़े दावे करती है पर धरातल पर सरकार को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं, गांव के लोगों द्वारा आक्रोशित होकर चक्का जाम लगभग 1 से 2 घंटे तक रहा लगातार पुलिस से महिलाएं पुरुष आंदोलन पर अपनी मांगों पर अड़े रहे