जिला विकास समन्‍वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्‍पन्‍न

SS Star News 1
0
जिला विकास समन्‍वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्‍पन्‍न 

अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)



जिला विकास समन्‍वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक क्षेत्रीय सांसद तय डॉ.के.पी.यादव की अध्‍यक्षता में शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव,चंदेरी विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी,अशोकनगर विधायक श्री हरिबाबू राय,कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
बैठक में सांसद डॉ.यादव ने निर्देश दिए कि शहर में बैंक में आने जाने वाले व्‍यक्तियों के लिए अग्रणी बैंक द्वारा पार्किंग व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए। जिससे यातायात सुगम हो सके। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्‍ता के साथ हो यह सुनिश्चित किया जाए।उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कोई भी पात्र हितग्राही बिना आवास के न रहे। जिनके आवास स्‍वीकृत हुए है,उन्‍हें यथाशीघ्र राशि जारी की जाए। उन्‍होंने स्‍कूल,आंगनवाडी एवं अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर शुद्ध पेयजल की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराने के निर्देश लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी एवं नगरपालिका को दिए। 
बैठक में सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि इस वर्ष अशोकनगर जिले में अल्‍पवर्षा होने से पेयजल की गंभीर समस्‍या आ सकती है। जिले में पेयजल आपूर्ति हेतु कार्ययोजना के संबंध में आवश्‍यक निेर्देश दिए। साथ ही उन्‍होंने नगरपालिका चंदेरी को निर्देश दिए कि राजघाट से पेयजल पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध होने पर चंदेरी में प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति की जाए। जिले में संचालित जीर्णशीर्ण स्‍कूलों का निरीक्षण कर मरम्‍मत कार्य कराया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि नवीन गल्‍ला मंडी में व्‍यापारियों को जल्‍द से जल्‍द स्‍थापित कर तौल प्रारंभ कराई जाए। उन्‍होंने केन्‍द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्‍तार से जानकारी ली एवं समस्‍त योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)