छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के
*दैनिक ऊष्मा की आवाज जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी *जिला रायसेन*
पार्टी छोड़ने की अटकलों को लेकर रायसेन जिले की सियासी हलचल हुई तेज,चर्चाओं का दौर लगातार जारी
रायसेन।कांग्रेस पार्टी के छिंदवाड़ा विधायक व वरिष्ठ नेता कमलनाथ के 7 विधायकों सहित पार्टी छोड़ने की सियासत तेज हो गई है। बताया यह जा रहा है शीर्ष नेतृत्व की उपेक्षा से वे कुछ दिनों से काफी नाराज चल रहे थे।हालांकि उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच राज्यसभा सांसद व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने भी इनका खण्डन मीडिया कर्मियों से करते हुए इस सारे मामले को निराधार और गलत बताया है।वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से खण्डन करते हुए यह बात कही क्या इंदिरा गांधी तीसरा बेटा कांग्रेस पार्टी छोड़ सकता है यह बात मुझे समझ नहीं आती।
इधर रायसेन सहित जिले बड़ी खबर पर लगातार राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं।
कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर हलचल तेज़ हो गई हैं।
कमलनाथ के नाराजगी की मुख्य वजह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ मप्र विस चुनाव 2023 के करारी पराजय स्वीकारते हुए तुरंत पीसीसी चीफ पद से इस्तीफा दे दिया।शीर्ष नेतृत्व ने मप्र के प्रभारी बनाए गए रणजीत सुरजेवाला के इशारे पर काफी नेताओं को टिकट बांटे गए थे।कई पूर्व विधायक चुनाव जीतने वाले कमलनाथ समर्थकों के टिकट काटे गए थे।इसके अलावा राहुल गांधी ने कमलनाथ को ना तो मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य बनाना उचित समझा।वहीं मप्र विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष भी नहीं बनाया।बल्कि राहुल गांधी के ही इशारे पर नेता प्रतिपक्ष आदिवासी कार्ड खेलते हुए उमंग सिंघार को बना दिया।वहीं प्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को बनाकर युवा लॉबी कार्ड चला दिया।सियासत के गलियारे में यह बातें सामने लगातार आ रही हैं कि उनकी कोई बातें शीर्ष नेतृत्व भी नहीं मानता।जिससे वह काफी आहत हैं।स्टेट हैंगर से उनके बेटे व छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने कांग्रेस का मोनो भी फिलहाल हटा दिया है
वर्तमान में ऐसा बताया जा रहा है कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दिल्ली चले गए हैं और बीजेपी के बड़े नेताओं के संपर्क में है।उधर कमलनाथ समर्थक पूर्व मंत्रियों सहित छिंदवाड़ा केन7 वर्तमान विधायकों के भी मोबाइल स्वीच ऑफ चल रहे हैं।ऐसीचर्चा आम जनों में चल रही है कि वे भी कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा के कमल का दामन थाम सकते हैं।
कमलनाथ के कट्टर समर्थक पूर्व रायसेन जिला प्रभारी मंत्री हर्ष यादव का बयान भी अब सामने आया है।
जब मीडिया कर्मियों ने उनके मोबाइल पर फोन पर बातचीत में बोले पूर्व जिला प्रभारी उद्योग मंत्री हर्ष यादव
बीजेपी में कमलनाथ के जाने की अटकलों के सवाल पर बोले हर्ष यादव
अभी कमनलाथ जी ने कोई डिसीजन नहीं लिया है।आगे जो भी होगा सभी को पता चल जाएगा।
मालूम हो कि सागर जिले की देवरी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक है हर्ष यादव।वे कमलनाथ सरकार में रायसेन और विदिशा जिले के थे प्रभारी मंत्री।वैसे भी रायसेन जिले से पूर्व मंत्री हर्ष यादव का गहरा रिश्ता, विकास से नाता रहा है।इसके अलावा सोनकच्छ देवास जिले के पूर्व मंत्री सांसद रहे कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने बयान में कहा कि जहां नाथ रहेंगे वहां हम उनके साथ पूरे मनोभाव ताकत से रहेंगे।पार्टी में स्वाभिमान सम्मान भी होना जरूरी है।
कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलों को लेकर विदिशा जिले के गंजबासोदा के पूर्व कांग्रेस विधायक का निशंक जैन का खंडन का बयान सामने आया है।हमारे नेता