वारदात करने की नियत से घूम रहे बदमाशों को नई सराय पुलिस ने किया गिरफ्तार*

SS Star News 1
0
*वारदात करने की नियत से घूम रहे बदमाशों को नई सराय पुलिस ने किया गिरफ्तार*
राजपुर ऊष्मा की आवाज
संवाददाता समीम खान

 पुलिस अधीक्षक एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में एवं  एसडीओपी  के मार्गदर्शन में नईसराय थाना प्रभारी आशुतोष गुप्ता द्वारा चोरी,लूट तथा डकैती करने वाली एक गैंग को रंगे हाथों पकड़ा है l नई सराय थाना प्रभारी आशुतोष गुप्ता ने बताया की मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की एक पारदी गैंग वारदात करने की नीयत से इकट्ठी हैं तब तत्काल थाने के समस्त फोर्स को एकत्रित कर तीन पार्टियों में  विभाजित कर आर्म्स तथा एम्युनिशन प्रदाय किए गए l पुलिस फोर्स ने चारों तरफ से घेराबंदी कर पारदी गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ लिया l अंधेरे तथा उबड़ खबर रास्ते का फायदा उठाकर दो परदी भागने में सफल हो गए l 
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस एक धारदार छुरा , एक धारदार चाकू, गुलेल, हथोड़ा, पेंचकश, सरिया तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है l 
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है उक्त पकड़े गए बदमाशों की नई सराय क्षेत्र में पूर्व में हुई वारदातों में भी संलिप्तता होने की जानकारी मिली है जिसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)