बसंत पंचमी की उपलक्ष में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

SS Star News 1
0
बसंत पंचमी की उपलक्ष में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

ईसागढ़ (ऊष्मा की आवाज)

अशोकनगर जिले के ईसागढ़ नगर में सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में रंग पंचमी के शुभ दिन के अवसर पर हवन, विधि पूजन किया गया | सर्वप्रथम माता सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई, एवं हवन पूजन भैया, बहनों, माताओ एवं आचार्य परिवार और दीदीओ ने किया |
जिसमें वेद दर्शन श्री संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर पूजा आरती कर भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया |
जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई |
 सनातनी जीवन  दर्शन में 16 संस्कारों का विधान है |
जिसमें नम संस्कार विदारंभ संस्कार है | जिसमें उनके जीवन शिक्षा ज्ञान का प्रकाश और जीवन का निर्माण हो सके |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)