देवल को जालोर-सिरोही लोकसभा संयोजक बनाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का लगा तांता

SS Star News 1
0
*देवल को जालोर-सिरोही लोकसभा संयोजक बनाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का लगा तांता*

ऊष्मा की आवाज

रिपोर्टर दिनेश कुमार परमार 

रानीवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा रानीवाड़ा के पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल को आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र का लोकसभा संयोजक बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है और पहले 25 लोकसभा क्षेत्रों को 8 कलस्टरों में बांटा गया और अब प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा की गई है। जिसमें जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के लिए पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा, राजस्थान नारायण सिंह देवल को संयोजक, उद्योग राज्यमंत्री राजस्थान सरकार के.के. विश्नोई को लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व सभापति एवं जिला प्रभारी महेन्द्र बोहरा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। देवल को लोकसभा संयोजक बनाए जाने पर रानीवाडा विधानसभा क्षेत्र सहित संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों जालोर, सिरोही एवं सांचौर के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है जैसे ही संयोजक, प्रभारी व सह प्रभारियों की घोषणा हुई तो सोशल मीडिया पर देवल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। रानीवाड़ा मंडल अध्यक्ष रिडमल सिंह डाभी ने बताया कि पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल को मोबाईल पर फोन करके बधाई दी है और कार्यकर्ता कल से लगातार बधाई दे रहे हैं। अभी देवल जयपुर प्रवास पर हैं और जैसे ही रानीवाड़ा आएंगे, उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। देवल को लोकसभा संयोजक बनाए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)