अुनभाग मुंगावली की टीम द्वारा खाद्य पदार्थो के लिए सेम्‍पल

SS Star News 1
0
अुनभाग मुंगावली की टीम द्वारा खाद्य पदार्थो के लिए सेम्‍पल


अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)



कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले में खाद्य पदार्थो की सघन जांच हेतु विशेष निगरानी दलों द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शनिवार अनुभाग मुंगावली की संयुक्‍त टीम द्वारा बाईपास रोड स्थित मुंगावली से कुलवंत दूध डेयरी से मिश्रित दूध का सेंपल लिया तथा पालीवाल कालोनी स्थित अग्रवाल किराना भंडार से घी, हल्‍दी पाउडर, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर एवं सरसो के तेल का सेंपल लिया गया।  उक्‍त सेम्‍पलों को जांच हेतु राज्‍य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। जांच प्रतिवेदन प्राप्ति उपरांत आगामी कार्यवाही की जायेगी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)