ईसागढ़ में खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत अनुभाग ईसागढ़ में खाद्य पदार्थों से संबंधित दुकानों का रविवार को संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।इस दौरान ग्वाल चाट भंडार पेट्रोल पंप तिराहा ईसागढ़ से कचौड़ी,पेटीज,बेसन तथा यादव किराना स्टोर कदवाया ईसागढ़ से हल्दी पाउडर, नमकीन, टाफी जांच हेतु सैंपल लिए गए।उक्त सेम्पलों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये। खाद्य सामग्री के सैंपल अमानक पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जगदीश विश्वकर्मा, तहसीलदार श्री कमल सिंह कोली सहित दल के सदस्य उपस्थित रहे।