लोकेशन सागर
ऊष्मा की आवाज जिला क्राइम ब्यूरो लेख राम अहिरवार
मोबाइल नंबर 9340678971
राजस्व महा-अभियान के कार्यो में गति लाएं -
कलेक्टर श्री आर्य
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले में क्रियान्वित राजस्व महा-अभियान के निहित बिन्दुओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के कार्य तीव्रता से पूर्ण कराने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को जारी किए है। कलेक्टर श्री आर्य ने सभी राजस्व अधिकारियां को ततसंबंध में आदेशित किया है कि अपने-अपने न्यायालय के प्रकरणां का निराकरण कार्यो में प्रगति लाएं। इस अवसर पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री आर्य ने राजस्व महा-अभियान के तहत संपादित किए जा रहे कार्यों की पृथक से अनुविभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश समस्त एसडीएमां को दिए गए है। अभियान के माध्यम से समय सीमा में विभिन्न कार्यो का शत प्रतिशत क्रियान्वयन हो। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण व राजस्व रिकार्ड की त्रुटियों में सुधार कार्य किए जाएंगे। उक्त राजस्व महाअभियान का क्रियान्वयन 29 फरवरी तक किया जाएगा। इस महा अभियान में राजस्व न्यायालयों में लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमाकंन, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करना, समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र, आधार से लिंकिंग सहित राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया है कि महा अभियान से संबंधित सभी कार्य शत प्रतिशत पूरे करें और हर दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
6 माह पुराने केसों का होगा शत - प्रतिशत निराकरण
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि महाअभियान के दौरान लोक सेवा केंद्र के अलावा एमपी ऑनलाइन और सीएससी के कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। राजस्व अधिकारियों द्वारा 31 दिसंबर की स्थिति में समय-सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिह्नित किया जाएगा और न्यायालय में सुनवाई कर नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए उनका निराकरण पहले होगा। अभियान अवधि में 6 माह से अधिक लंबित केसों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। अविवादित केसों का निराकरण 29 फरवरी तक किया जाएगा।
नामांतरण प्रकरण
अविवादित होने की स्थिति में एक माह की समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। बंटवारा संबंधी प्रकरण अविवादित होने की स्थिति में तीन माह की समय सीमां में।
सभी खसरे व नक्शे को करना होगा लिंक
कलेक्टर श्री आर्य ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को इस महाअभियान के दौरान 31 दिसंबर की स्थिति में समय-सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिह्नित कर इनके सीमांकन की कार्रवाई अभियान के दौरान पूरी करनी होगी। कुछ गांव के खसरे व नक्शे लिंक नहीं हैं। इससे लोगों को सही नक्शे नहीं मिल रहे हैं। नामांतरण व बंटवारा के आधार पर यदि खसरे में बटांक किया गया और नक्शे पर अमल नहीं किया गया तो यह गलती नक्शे में दिखाई देती है। वर्तमान में इस तरह के केस अधिक संख्या में हैं। अभियान के दौरान इनमें सुधार प्राथमिकता से किया जाएगा।
उतराधिकार के प्रकरणों का होगा निपटारा