श्री पार्श्वनाथ भगवान एवं*विश्व शांति महायज्ञ के साथ हुआ तीन दिवसीय महार्चना का समापन
राजेश जैन दद्दू
इंदौर (ऊष्मा की आवाज)
अभिषेक जैन संभाग हेड
इंदौर करीब 7000 लोगों ने भगवान पार्श्वनाथ महार्चना करके पुण्य लाभ कमाया
इंदौर ! छत्रपति नगर स्थित दलाल बाग इंदौर में तीन दिवसीय श्री पार्श्वनाथ भगवान महार्चना का आयोजन आज सफलतापूर्वक सानंद संपन्न हुआ सुबह 6:30 बजे से अभिषेक, शांति धारा, महार्चना के साथ विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन विश्व में शांति के लिए किया गया।
महार्चना समिति के अध्यक्ष श्री राजकुमार पाटोदी एम मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सुबह महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन,श्रीमती सुभद्रा गोधा , आनंद- नवीन गोधा परिवार ने किया।
आ. विहर्ष सागर जी महाराज ने अपने देशना में कहा कि आज बचे हुए लगभग 150 अर्घ समर्पित किए गए और करोड़ों मंत्रों से आहुति दी गई। जीवन में कभी ऐसे काम मत करो कि तुम्हें यंत्र, तंत्र मंत्र मांगना पड़े । देव ,शास्त्र, गुरु की श्रद्धा से भक्ति करो। धर्म के क्षेत्र में मायाचारी मत करो। 64 रिद्धि में भगवान बन जाते हैं।रिद्धि का मतलब है कम खर्चे में ज्यादा काम। जैनों के लक्षण खत्म हो गए, इसलिए परेशानियां बढ़ गई। मुनि श्री विजयेश सागर जी, मुनि श्री प्रणीत सागर जी , मुनि श्री निर्मोह सागर जी एवं मुनि श्री विश्व हर्ष सागर जी महाराज के साथ ही ब्र. नीतू दीदी, प्रियंका दीदी एवं रीना दीदी भी मंच पर विराजित थी।
आज आचार्य विहर्ष सागर जी महाराज का प्रथम आचार्य पदारोहण दिवस था, उन्हें पिच्छी भेंट करने का सौभाग्य श्री पंकज जैन , ग्वालियर , कमंडल भेंट करने का सौभाग्य चक्रवर्ती बने श्री राजेश काला परिवार एवं शास्त्र जी भेंट करने का सौभाग्य मनोज जैन, ग्वालियर को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री जी का पाद प्रक्षालन किया , गुड़गांव जैन समाज के पदाधिकारियों ने किया
इस मंगल महोत्सव में पधारे लोकप्रिय सांसद शंकर जी लालवानी एवं कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी। उन्होंने आचार्य श्री से आशीर्वाद लिया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा अनुष्ठान होने से संपूर्ण समाज का कल्याण होता है। इस अनुष्ठान के माध्यम से यहां करीब 7000 लोगों ने महार्चना करके पुण्य लाभ का अर्जन किया।
*इस अवसर पर अचार्य विहर्ष सागर जी महाराज को राष्ट्र गौरव की उपाधि से विभूषित किया गया।* इंदौर स्थित एस ए एफ के बेंड ने यहां आकर बहुत ही मधुर ध्वनि से राष्ट्रगान गाया । इस अर्चना को करवाने के लिए भोपाल से पंडित कमल कमलांकुर एवं दिल्ली से पधारे श्री अरविंद जैन आदर्श ने अर्चना को संपन्न कराया, सहयोग किया पंडित नितिन झांझरी, अर्पित वाणी ने।
इस अवसर पर श्री राकेश विनायका , हंसमुख गांधी, डॉ जैनेन्द्र जैन जयदीप जैन,दिलीप पाटनी, संदीप पहाड़िया, प्रिंसपाल टोंग्या, आकाश पांड्या, , राकेश गोधा ,राजेश गंगवाल कैलाश चंद जैन, गौतम जैन, मनोज सिंघई , विकास जैन, दिलीप जैन एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन सीमा रावत विशेष रूप से उपस्थित थे।