श्रीमान कलेक्टर महोदय श्री रविंद्र कुमार चौधरी के आदेश के पालन में कोलारस तहसील अंतर्गत खाद्य पदार्थों की जाँच की गई।
कोलारस ( ऊष्मा की आवाज)
जाँच में सैंपल वीहिकल भी साथ रहा जिसमे खाद्य पदार्थों के सैंपल की मौके पर प्राथमिक जाँच की गई।
,
1बजरंग ट्रेडर्स , किराना व्यवसाई
वीरेंद्र गर्ग कोलारस,
2
दूध डेयरी संचालक
दुग्ध सहकारी संघ मानीपूरा कोलारस
राजकुमार जैन
व मिठाई की दुकान शिव भोजनालय कोलारस
के प्रतिष्ठान में रखे खाद्य पदार्थों की जाँच की गई
किराना व्यवसाई वीरेंद्र गर्ग के प्रतिष्ठान से। एक्सपायर डेट की पैक्ड खाद्य सामग्री बेची जा रही थी जिसे मौके से जप्त किया गया,
मिठाई दुकान के संचालक मुकेश शर्मा द्वारा विक्रय की जा रही मिठाई का सैंपल फेल निकला जिसे मौके से जप्त कर सैंपल कलेक्ट किया गया
दूध डेयरी संचालक राजकुमार जैन की दुकान से दूध का सैंपल फेल निकला।