कार्यालय मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विघुत वितरण कम्पनी लिमिटेड ईसागढ
दिनांक 17 व 18 फरवरी 2024 शनिवार व रविवार को 33 केव्ही लाईन ईसागढ की शिफ्टिंग कार्य करने हेतू विघुत प्रदाय बंद रहेगा!
ईसागढ म. प्र. विघुत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार यादव के द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति अवगत कराया गया है कि 17 फरवरी 2024 शनिवार वी 18 फरवरी 2024 रविवार को प्रातः 11:00 से दोपहर 4:00 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से निकली 33 केव्ही लाईन के शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है जिस कारण 33 केव्ही
लाईन ईसागढ का विघुत प्रदाय बंद रहेगा जिस कारण से 11 केव्ही फीडर ईसागढ शहर, गहौरा, कोहरवास, आनंदपुर, आनंदपुर ट्रस्ट बमनावर ईसागढ आवादी क्षेत्र में विघुत प्रदाय अवरुद्ध होगे विघुत प्रदाय बंद एव चालू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढाया जा सकता है माननीय बिजली उपभोक्ताओ को होने वाली असुविधा के लिये कंपनी को खेद है !