मुंगावली में खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल

SS Star News 1
0
मुंगावली में खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल


अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)


कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत अनुभाग मुंगावली में खाद्य पदार्थों से संबंधित दुकानों का रविवार को संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।स्‍टेशन रोड मुंगावली मनोहर दूध डेयरी से पनीर,दूध,दही का नमूना लिया गया।साथ ही मॉ भवानी बीकानेर मिष्‍ठान से भंडार से मलाई बर्फी,रसगुल्‍ला,सोनपपडी एवं मिल्‍क केक का नमूना भी लिया गया। खाद्य सामग्री के सैंपल अमानक पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 





चंदेरी में खाद्य पदार्थों के लिए सैंपल

अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)


कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत अनुभाग चंदेरी में खाद्य पदार्थों से संबंधित दुकानों का संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। श्री कमलेश कुमार एवं संतोष कुमार डोलिया द्वारा चंदेरी में सोयाबीन का तेल,सिहारे किराना स्‍टोर से घी,केशव आचार,मंगल मिर्च पाउडर, तथा  जमुना किराना से सरसो का तेल एवं केशव मिर्च पाउडर का सेंपल लिये गये। खाद्य सामग्री के सैंपल अमानक पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक/68/226/2024   फोटो......68

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)