ईसागढ़ अनुभाग अंतर्गत खाद्य पदार्थो के लिए सेम्‍पल ईसागढ़ (ऊष्मा की आवाज ) कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्तिऐ अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

SS Star News 1
0
ईसागढ़ अनुभाग अंतर्गत खाद्य पदार्थो के लिए सेम्‍पल
                    
कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्तिऐ अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मंगलवार को ईसागढ़ अनुभाग अंतर्गत नीरज किराना स्टोर बस स्टेण्‍ड कदवाया से पानीपुड़ी, पापड़ पैकेट,मीठी फली दाना , रतलामी सेव,अजवायन एवं अंकित बेकरी एंड कैफे कदवाया गहोरा रोड ईसागढ़ से केक, कुकीज़, नमकीन पैकेट सेम्‍पल लिये गये। सेम्‍पलों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जगदीश विश्वकर्मा ,नायब तहसीलदार श्री घनश्याम शर्मा संबंधित दल के सदस्‍य उपस्थित रहे।


ईसागढ़ से दुर्गेश राव कमले की रिपोर्ट


ईसागढ़ से दुर्गेश राव कमले की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)