वैश्य महा सम्मेलन का जिला सम्मेलन संपन्न वैश्य महासम्मेलन का जिला सम्मेलन टीकमगढ़ (ऊष्मा की आवाज)

SS Star News 1
2 minute read
0
वैश्य महा सम्मेलन का जिला सम्मेलन संपन्न  वैश्य महासम्मेलन का जिला सम्मेलन 

टीकमगढ़ (ऊष्मा की आवाज)

 राकेश सोनी

 टीकमगढ़  सुदर्शन छात्रावास में दोपहर 12:00 बजे आयोजित किया गया। जिला सम्मेलन  श्री प्रकाश अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन मुख्य आतिथ्य एवं श्री गोविंद बिहारी अग्रवाल और  पूनम जायसवाल संभागीय महिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन के  विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित करने उपरांत परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी के महाप्रयाण पर सभी सदस्यों ने विन्यांजली अर्पित की। सुभाष जैन वर्माताल ने शब्दों के माध्यम से सभी सदस्यों की ओर से परम पूज्य आचार्य श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की ।।प्रकाश अग्रवाल जी ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन का विशाल भवन भोपाल में लगभग पूर्णता की ओर है। इस भवन से संगठन के कार्य में सरलता होगी साथ ही पूरे प्रदेश के वैश्य लोगों को भोपाल में रुकने के लिए सुविधा होगी। उन्होंने भवन की पूर्णता के लिए अंशदान करने की सभी सदस्यों से अपील की। गोविंद बिहारी अग्रवाल ने संगठन के अनुभवों को सभी सदस्यों से साझा करते हुए वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया एवं संगठन का कार्य तेज गति से करने का सभी सदस्यों से आवाहन किया।। पूनम जायसवाल ने कहा सभी सदस्यों के आपसी संबंध मजबूत होना चाहिए। हमें आपसी मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। आनंद सोनी प्रभारी जिलाध्यक्ष ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए बताया कि वैश्य महासम्मेलन के सभी तहसील इकाइयों का गठन हो गया है ।सभी तहसील इकाइयों को कार्यकारिणी विस्तार व नवीन सदस्यता के लिए आग्रह किया गया ।उन्होंने आवाहन किया कि सभी वर्तमान सदस्य कम से कम पांच नए सदस्य सदस्य सम्मेलन से जोड़े।। वैश्य परिवार के राजेश साहू  की बेटी डॉक्टर अंजली साहू को डॉक्टर बनने पर सभी सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया एवम अंजली को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। तहसीलों से पधारे अतिथियों का स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया।। कार्यक्रम में रामस्वरूप नायक जिला प्रभारी, राजेश साहू जिला अध्यक्ष, नीलम जैन महिला  अध्यक्ष, अभिषेक जैन युवा अध्यक्ष ने भी संबोधित किया।। राजेश नायक  जी ने मंच संचालन किया।। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने सहभोज किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन भारती चौरसिया नगर अध्यक्ष महिला इकाई ने किया। कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राकेश सोनी मीडिया प्रभारी वैश्य महासम्मेलन ने बताया कि कार्यक्रम में गायत्री अग्रवाल अनुपमा नायक प्रकृति जैन ज्योत्सना जैन रचना जैन वंदना साहू रुचि मेनवार कंचन सोनी अल्पना जैन संध्या सोनी मीनू गुप्ता सुमन नायक अनुराधा नायक बबीता बड़कुल सरोज मिठया रेशु कारी रूपेश जैन सुभाष जैन प्रदीप अग्रवाल संतोष लोहिया विजय अग्रवाल राजू बल्देवगढ़ संतोषी जैन बड़ागांव किरण जैन बड़ागांव बद्री अग्रवाल जयप्रकाश कठेल रमेश अग्रवाल अभय मोर पलेरा सोनू विश्वकर्मा शिवचरण गुप्ता अमित सोनी विनोद साहू रोहिलकारी प्रशांत जैन सहित अनेक जिलेभर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)