बड़ोदा थाने पर शव रख कर परिजनों ने किया प्रदर्शन ईस्कार्पियो की टक्कर से युवक की मौत
श्योपुर( ऊष्मा की आवाज)
जिले के बड़ोदा कस्बे में 22 फरवरी को घरेलू समान लेकर लॉट रहे गिर्राज सुमन पुत्र मांगीलाल सुमन उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ोदा को रतोदन की और से आरही एस्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी थी टक्कर मारे जाने बाद परिजन युवक को बड़ोदा अस्पताल लेकर पहुचे जहा युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बड़ोदा से युवक को बांरा राजस्थान के लिए रेफर कर दिया गया युवक की हालत अत्यंत गम्भीर होने के चलते बांरा से भी युवक को कोटा के लिए रेफर किया गया जहा इलाज के दौरान कोटा में युवक की मौत हो गई युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बड़ोदा थाने पर शव रख कर प्रदर्शन किया वही पुलिस पर आरोप लगाए की गाड़ी नम्बर व वाहन चालक का नाम बताये जाने के बाद भी पुलिस ने उक्त घटना पर अज्ञात वाहन दर्शाकर मामला दर्ज किया है वही प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने मांग की की अज्ञात वाहन के स्थान पर वाहन के नम्बर सहित वाहन चालक के नाम से एफआईआर दर्ज की जाए वही उक्त मामले में पुलिस द्वारा जांच कर अग्रिम कार्रवाई किये जाने की बात कही जारही है वही परिजन वाहन नम्बर सहित वाहन चालक के नाम पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे है