ईसागढ़ स्थित शंकरलाल प्रदीप कुमार किराना स्टोर ईसागढ़
से पॉम तेल की वैध तिथि समाप्त होने पर तेल को किया नष्ट
खाद्य पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम शनिवार को ईसागढ़ अनुभाग अंतर्गत शंकर लाल प्रदीप कुमार किराना स्टोर ईसागढ़ से पाम आयल, सरसों तेल, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर के जांच हेतु नमूने लिये गये। निरीक्षण के दौरान शंकर लाल प्रदीप कुमार किराना स्टोर ईसागढ़ से पाम तेल के उपयोग की वैध तिथि समाप्त होने पर 15 किलोग्राम के 7 टीन पाए गए। नमूना संग्रह कर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। शेष तेल को नगरपालिका के सहयोग से नष्टीकरण कराया गया। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जगदीश विश्वकर्मा ,नायब तहसीलदार श्री घनश्याम शर्मा,स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में गत दिवस सुनील किराना ईसागढ़ से मक्का पोहा, नमक, चना दाल,शक्कर तथा साहू किराना स्टोर आकलोन ईसागढ़ से तुअर दाल,विनेगर,गरम मसाला के जांच हेतु सेम्पल लिये गये। उक्त सेम्पलों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये। खाद्य सामग्री के सैंपल अमानक पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जगदीश विश्वकर्मा एवं नायब तहसीलदार श्री घनश्याम शर्मा उपस्थित रहे।