ब्रेकिंग बनखेड़ी नाले पर हो रहा अतिक्रमण जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

ऊष्मा की आवाज
0




 नर्मदापुरम बनखेडी जिला ब्योरो से हीरालाल गढ़वाल की खास रिपोर्ट 9131999507


 नर्मदापुरम बनखेडी नगर परिषद ने इसका नोटिस भी जारी कर दिया है। लेकिन नोटिस को नजर अंदाज कर भाजपा के एक नेता द्वारा बीच नाले मे पक्के पिलर खोदकर तेजी ईट की दीवार उठाई जा रही है। मामले की सूचना बनखेड़ी नगर परिषद मे यहां के स्थानीय लोगों ने दी। लेकिन नगर परिषद प्रभावशाली नेता के सामने कार्यवाही करने मे असहाय पा रही है। वही बनखेड़ी तहसीलदार दिव्यांग नामदेव ने काम रोके जाने के लिए नगर परिषद को कहा लेकिन नगर परिषद काम नहीं रुकवा पाई। 


बारिश मे लोगों को होगी परेशानी -

बनखेड़ी का यह बडा बरसाती नाला है। जिससे पूरी बनखेड़ी सहित सैकड़ों एकड खेत का पानी इससे निकलता है। इस नाले मे बारिश के चार माह तक पानी बहता रहता है। इस तरह के अवैध कब्जे को नजर अंदाज करने से आस पास के किसानों और दूसरे मकानों को बडी क्षति पहुंच सकती है। नाले को कब्जा करने के लिए लगभग सौ ट्राली अवैध मटेरियल को लाकर नाले मे डाला गया है। लेकिन यह अवैध पुराव शासन प्रशासन और नगर परिषद को नहीं दिखा है। 


तहसील से करेंगे गुहार

मने नगर परिषद की तरफ से काम रोके जाने का नोटिस जारी किया है। काम बंद नहीं होने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु बनखेड़ी तहसीलदार को दे रहे है !- हरीश मालानी, अध्यक्ष नगर परिषद , बनखेड़ी


निर्माण बंद नहीं हुआ तो कार्यवाही होगी

नाले मे किसी भी अतिक्रमण तत्काल हटाया जाएगा। जहां निर्माण हो रहा है उस जगह का अभी नामांतरण भी नहीं हुआ है । - संतोष रघुवंशी, सीएमओ, नगर परिषद, बनखेड़ी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)