कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्याएं
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आने वाले आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना। आवेदकों द्वारा आवेदनों देकर बताई गई समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक से निराकरण करने के लिए उपस्थित जिला अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में 166 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन.एस.नरवरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष धनगर सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम भैटुआ निवासी तारा अहिरवार द्वारा गरीबी रेखा की सूची में नाम जुडवाए जाने,ग्राम सतऊखेड़ी निवासी पूरन सिंह द्वारा जमीन को कम्प्यूटर पर अम्ल कराए जाने,ग्राम चिन्कूपुर निवासी माधो सिंह द्वारा भूमि का पट्टा दिलाए जाने,ग्राम बख्तर निवासी मोबत सिहं द्वारा भूमि पट्टा अम्ल कराए जाने,ग्राम चिन्कूपुर निवासी दिलीप सिंह द्वारा भूमि पर कब्जा दिलाए जाने,ग्राम पाढखेडा निवासी कैलाश सिंह द्वारा केसीसी कार्ड बनवाए जाने,वार्ड नं. 02 यादव कॉलोनी अशोकनगर निवासी छोटेलाल द्वारा नलकूप खनन की अनुमति प्रदान कराए जाने,ग्राम नानौन निवासी जगवान सिंह द्वारा भूमि का सीमांकन कराए जाने,ग्राम मल्हारगढ निवासी महेशपुरी द्वारा पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जांच कराए जाने सबंधी सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए गए।