तेज रफ़्तार चार्टर्ड बस चालक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा मौत
रायसेन।थाना कोतवाली रायसेन के तहत नेशनल हाइवे 146 पर बीती रात दरम्यानी करीबन सवा 9 बजे चार्टेड बस के ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए माखनी पंचायत की पूर्व महिला सरपंच चतर सिंह बंशकार की बाइक को रौंद दिया।जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि
तेज रफ़्तार बस ने रांग साइड पर आकर मारी टक्कर।ग्राम पंचायत माखनी के पूर्व सरपंच पति चतर सिंह वंशकार की घटनास्थल पर ही हुई दुखद मौत।
पूर्व सरपंच पति चतर सिंह बंशकार रायसेन से अपने गाँव वापस आते समय माखनी घाटला के यात्री प्रतिक्षालय के सामने सांची रोड़ पर बीती रात हुआ यह सड़क हादसा।सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही भीड़ मदद के लिए जमा हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने चार्टर्ड बस में घुसकर की तोड़फोड़।
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मोके पर पहुँची।
सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों और पुलिस द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की भरसक कोशिश की ।
रायसेन-विदिशा मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम घाटला की घटना हुई।
वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं