खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष निगरानी दलों द्वारा लिये नमूने

SS Star News 1
0
खाद्य पदार्थो की संघन जांच हेतु विशेष निगरानी दलों द्वारा लिये नमूने


अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)

कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले में खाद्य पदार्थो की सघन जांच हेतु विशेष निगरानी दलों द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से जांच करने और उसके आधार पर मिलावटी क्षेत्रों का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में रविवार को शहर अशोकनगर में नायब तहसीलदार श्री मयंक तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक , राजस्व विभाग और पुलिस टीम के द्वारा राजमाता चौराहे पर नाकेबंदी कर शहर की ओर आने वाले दुग्ध विक्रेताओं के द्वारा बेचने के लिए लाये गए दूध मौके पर ही चलित राजा  खाद्य परीक्षा प्रयोगशाला द्वार जांच की गई। चलित प्रयोगशाला के द्वारा आम लोगों के द्वारा घर में उपयोग किए जाने वाले दूध, घी मसाले आदि की जांच कराई गई। साथ ही जांच में पानी की मिलावत पाए जाने पर दूध विक्रेता रिंकू पाल, बाली सिंह और बख्शीश सिंह से 2 गाय का दूध और एक भैंस के दूध का नामूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षा प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया।  इसके अलावा गुना रोड पर संचलित रजवाड़ी दूध डेयरी हाउस से मिश्रित दूध, दही, छाछ और सांची पाश्चुरीकृत फुल क्रीम दूध का नामुना लेकर जांच हेतु भेजा गया साथ ही कोई भी व्यक्ति चलित प्रयोगशाला के द्वारा 10 रुपये के शुल्क का भुगतान करके जांच करवा सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)