स्कूलों एवं कॉलेज में खाद्य सुरक्षा के प्रति बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
सुनील स्वीस्ट्स एवं श्याम दूध डेयरी का निरीक्षण कर लिये सेंपल
अशोकनगर (ऊष्मा की आवाज)
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले में खाद्य पदार्थो की सघन जांच हेतु विशेष निगरानी दलों द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से जांच करने और उसके आधार पर मिलावटी क्षेत्रों का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में शनिवार को अशोकनगर नायव तहसीलदार श्री शंभू सिंह मीना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती लीना नायक एवं आरआई श्री सुखवीर सिंह सहित संयुक्त दल द्वारा पुराना बाजार स्थित सुनील स्वीस्ट्स से बूदी के लड्डू,स्पेशल बर्फी,साधा बर्फी एवं मेल्क केक का सेंपल लिया गया। साथ ही ईसागढ रोड पर जेल के पास श्री श्याम दूध डेयरी से भेंस के दूध एवं सॉची के दूध का सेंपल लिया गया है। साथ ही सेंपलों की जांच हेतु आगामी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इसी प्रकार चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से स्कूलों एवं कॉलेजों में बच्चों को खाद्य सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर खाद्य पदार्थो की जांच की घर पर कैसे के बारे में बताया गया।