राजपुर नवनिर्मित शिवालय में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिवस निकाली गई कलश यात्रा
राजपुर ऊष्मा की आवाज
संवाददाता समीम खान
मो.न.9993362394
राजपुर श्रीकृष्णा पेट्रोल पंप के संचालक गजेंद्र सिंह यादव कोलुआ वालों के पेट्रोल पंप के पास बने नवनिर्मित शिवालय में श्री शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन दिनांक 15 फरवरी से 18 फरवरी तक किया जा रहा है ,जिसके प्रथम दिवस एक कलश यात्रा निकाली गई । श्री हनुमान मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर कस्वे के मुख्य मार्गो से होते हुए प्रतिष्ठा स्थल पर पहुंची इसमें बैंड बाजे के साथ सौभाग्यवती स्त्रियां एवं कन्याऐं अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थी । साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजक गजेंद्र सिंह यादव भगवान शिव जी को लेकर साथ में चल रहे थे । साथ में प्रतिष्ठा के आचार्य पंडित रामदयाल शास्त्री एवं श्री पं प्रेमनारायण जी खजूरिया बाले तथा मंडल अध्यक्ष जगदीश यादव राजपुर वा सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त चल रहे थे । कलशयात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर प्रसाद वितरण किया गया। यह प्रोग्राम आगे भी और दो दिन चलने वाला है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से भक्तगण आ रहे हैं