ईसागढ़ के कपिल शर्मा हुए झाँसी उत्तरप्रदेश में फ़नकार - ए- वसुंधरा सम्मान से सम्मानित।

SS Star News 1
0
ईसागढ़ के कपिल शर्मा हुए झाँसी उत्तरप्रदेश में फ़नकार - ए- वसुंधरा सम्मान से सम्मानित। 


ईसागढ़ (ऊष्मा की आवाज)



ईसागढ़! शहर के समाजसेवी कपिल कुमार शर्मा को झाँसी उत्तरप्रदेश में वसुंधरा फाइनेंस ग्रुप द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मेलन के तहत   
फ़नकार - ए- वसुंधरा, सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन  झाँसी की होटल ग्रांड तुलसी में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित ममता अहार जी अपनी प्रस्तुति दी एवं  मध्य प्रदेश के अलावा  तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि प्रदेशों से आए हुए साहित्यकारों का समागम हुआ जिसमें कि सभी साहित्यकारों ने अपने अपने विचार रखे। 
 यह कार्यक्रम कई चरणों में रखा गया जिसमें की हिंदी एवं उर्दू भाषा विषय पर चर्चा ,कवि सम्मेलन, साहित्यकार भ्रमण सम्मिलित था एवं हिंदी एवं उर्दू के महत्व को पूरी दुनिया में फिर से कायम करने के लिए सभी ने अपने विचार प्रकट किए ।  इसमें शहर ईसागढ़ के कपिल कुमार शर्मा को आमंत्रण प्राप्त हुआ था। यह सम्मान वसुंधरा फाइनेंस ग्रूप के डायरेक्टर  दिलशेर दिल एवं सुश्री सीमा सिंह  द्वारा प्रदान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)