रामलला के भव्य मंदिर निर्माण पर क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई:सांसद डॉक्टर के पी यादव
मुंगावली में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
मुंगावली (ऊष्मा की आवाज)
गुना-शिवपुरी-अशोक नगर संसदीय क्षेत्र में सांसद डॉक्टर केपी यादव ने मुंगावली में त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह नए युग की शुरुआत है,देश में राम राज्य स्थापित होने जा रहा है हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि अपनी आंखों से भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण पूर्ण होते हमने देखा इस दिन के लिए हमारी कई पीढियां ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज गुना,शिवपुरी,अशोकनगर क्षेत्र की समस्त जनता हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बधाई देती है कि उन्होंने हम सभी के जीवन में भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण करा कर यह सांस्कृतिक स्वर्ण काल हमें दिखाया, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत आज मुंगावली में प्रसिद्ध गायक कलाकार अजय भाई जी द्वारा संगीत मय भजन संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम 12:00 बजे प्रारंभ हुआ इस अवसर पर दिल्ली से आए अजय भाई जी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर उपस्थित श्रोतागण भाव विभोर होकर झूम उठे, इस अवसर पर मुंगावली शहर के गणमान्य नागरिक, माताएं- बहने तथा राम भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।