जापानी बुखार का टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से,स्कूल, शिक्षा, महिला बाल विकास से समन्वय बनाकर शत प्रतिशत कराएं टीकाकरण -स्वास्थ्य समिति एवं जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) जिला टॉस्क फोर्स बैठक संपन्न

SS Star News 1
0
जापानी बुखार का टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से,
स्कूल, शिक्षा, महिला बाल विकास से समन्वय बनाकर शत प्रतिशत कराएं टीकाकरण
                                                 -

स्वास्थ्य समिति एवं जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) जिला टॉस्क फोर्स बैठक संपन्न
_ _ _

जापानी बुखार का टीकाकरण अभियान 27 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए स्कूल, शिक्षा, महिला बाल विकास से समन्वय बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिला स्वास्थ्य समिति एवं जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) जिला टॉस्क फोर्स बैठक में दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी,  सिविल सर्जन डॉ.आर.एस. जयंत, आर.एम.ओ श्री अभिषेक ठाकुर तासुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमएल जैन., जिला महिला बाल विकास विभाग,  जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता एवं श्री राजपूत, डॉ. अखलेश पटेल एसएमओ डब्ल्यूएचओ, डॉ. जेएस धाकड़. जिला स्वा अधिकारी-1, डॉ. अभिषेक यादव जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2, डॉ. रोहित पंत, समस्त सीबीएफओ-बीएमओ, एमओ, डीपीएचएनओ, सीडीपीओ, एम एंड ई ओ, डीसीएम, एएसओ, डिप्टी. एमईआईओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, हेमराज अहिरवार संभागीय समन्वयक, संजय कुमार एवं श्री करुणानिधान  सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहे।

बैठक में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार जापानी बुखार (दिमागी बुखार) के संबंध में जो टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है उसके लिए 27 फरवरी के पूर्व स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए टीकाकरण की विस्तृत कार्य योजना तैयार करें एवं महिला बाल विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग को अवगत कराएं जिससे कि उक्त विभाग विद्यालयों में एवं आंगनबाड़ियों में जानकारी प्रस्तुत कर सकें और संबंधित टीकाकरण अधिकारी का फोन नंबर भी उपलब्ध कराये। प्रभारी डीपीएम डॉ. रोहित पंत, द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये निदेशों का पालन प्रति वेदन प्रस्तुत किया। समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा नोडल अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई ।

डॉ. एम.एल.जैन ने जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) जिला टॉस्क फोर्स बैठक में बताया कि जे.ई टीकाकरण लक्षित समूह एक वर्ष से 15 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का कार्ययोजना अनुसार टीकाकरण 27 फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा। जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) की रोकथाम एवं समुदाय में जन-जागरुकता गतिविधियों एवं जनप्रतिनिधियों/ धर्मगुरुओं/प्रभावशाली व्यकितयों के माध्यम से, पोस्टर, बैनर, दौवार लेखन, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया वाटस्अप ग्रुप के माध्यम से संदेशों का प्रसारण द्वारा जागरूकता कर टीकाकरण के प्रति बातावरण निर्मित कर 1 से 15 वर्ष आयुवर्ग समूह के बच्चों का कार्ययोजना अनुसार सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जायेगा।
 
डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि महिला बात विकास विभाग/शिक्षा विभाग के साथ सर्म्पक कर कार्ययोजना अनुसार सम्मिलित रूप से निरीक्षण करना जानकारी का आदान-प्रदान करना, कार्य में किसी भी प्रकार की कमी न हो अभियान की उपलब्धी शतप्रतिशत हो, समन्वय से कार्य किया जाये।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि जिनकी उपलब्धी कम है कार्यवाही करें, जे.ई टीकाकरण की कार्ययोजना अनुसार शिक्षा विभाग प्राईवेट स्कूल प्रबंधक को पत्रानुसार जानकारी लेकर, महिला बाल विकास विभाग मिलकर अभियान का कार्य पूर्ण करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)