सीमा सुरक्षा बल की 140 वीं वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन कार्यकर्म के तहत मेडिकल कैंप का आयोजन
रावला मंडी मोहन सिह राजपूत
। 140 वी वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल द्वारा अजय लूथरा उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर की उपस्तिथि एवम् निर्देशानुसार श्री बृजेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी,कार्यवाहक कमांडेंट 140 वी वाहिनी के नेतृत्व में गांव 6 एसकेएम के महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सिविक एक्शन कार्यकर्म के तहत एक मेडिकल कैंप का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 140 वी वाहिनी के डॉक्टर रवि यादव, उनकी टीम एवम गांव 6 एसकेएम में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बॉर्डर एरिया के नजदीक गांवों के लगभग 300 से ज्यादा बीमार लोगो की बीमारी से निदान हेतु आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री वेद प्रकाश जी प्रिंसिपल महत्मा गांधी स्कूल के अध्यापकों द्वारा मुख्य अतिथि महोदय के स्वागत द्वारा हुई। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य अतिथि महोदय ने गांव के बच्चो को पढ़ाई में ध्यान देने और नशे से दूर रहने के बारे में मार्गदर्शित किया और सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया । मुख्य अतिथि ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों और ग्रामवासियों से अपने बच्चो को नशे से दूर रखने की अपील की तथा आश्वासन दिया की आगे भी सीमा सुरक्षा बल इस तरह के कार्यकर्मो का आयोजन विधिवत् रूप से करती रहेगी और सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सहायता का हर संभव प्रयास करेगी ।
इस कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह शेखावत,उप कमांडेंट,भंवरपाल सिंह उप कमांडेंट, नागेन्द्र सिंह नरूका सहायक कमांडेंट के अलावा 140 वी वाहिनी के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारी गण,जवान ,आस पास के गांवों के सरपंच व जनप्रतिनिधि एवम स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापक, ग्रामवासी, महिलाएं और स्कूल के बच्चो सहित लगभग 500 लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगो को जलपान करवाया गया।। व सभी का आभार व्यक्त किया गया ।