आज ईसागढ़ नगर में वर्तमान के वर्धमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की 18 फरवरी को समता पूर्वक समाधि के उपरांत मुनिश्री 108 पदम सागर जी एवम आर्यिका श्री 105 प्रतिभामती माताजी ससंघ के सानिध्य में विशाल विनयांजलि सभा बस स्टैंड पर कीर्ती स्तंभ के पास रखी गई
फ़रवरी 25, 2024
0
आज ईसागढ़ नगर में वर्तमान के वर्धमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की 18 फरवरी को समता पूर्वक समाधि के उपरांत मुनिश्री 108 पदम सागर जी एवम आर्यिका श्री 105 प्रतिभामती माताजी ससंघ के सानिध्य में विशाल विनयांजलि सभा बस स्टैंड पर कीर्ती स्तंभ के पास रखी गई इस सभा मे प्रमुख रूप से विधायक श्री जगन्नाथ सिंह जी नगर परिषद अध्यक्ष श्री मति नीति शिवेंद्र सिंह यादव जी ,श्री सिरनाम सिंह जी ,किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य श्री मनोज शर्मा जी बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री महादेव यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री केशव जोशी जी ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री लखन सोनी नगरपरिषद उपाध्यक्ष श्री गोविंद सोनी जी गुरुद्वारा ईसागढ़ के प्रमुख श्री शेर सिंह जी ,श्री धर्म सिंह पन्नू जी मुस्लिम कमेटी के सदर श्री मुनीर खा श्री एहशान खान पार्षद जी राष्टीय स्वयं सेवक संघ से श्री महेंद्र पुरोहित जी एवम पूरी टीम ,व्यापारी संघ की ओर से रीतेश माहेष्वरी एवम अन्य व्यापारी गण ,शिक्षक गणों में श्री सौरभ कुलकर्णी जी,ओ.पी. साहू रवि व्यास सहित समस्त नगर की जैन समाज व अन्य सर्व धर्म व समाज के लोग उपस्थित रहे युग के महान आचार्य संत शिरोमणि पूज्य भगवन के वारे में समस्त क्षेत्र की जनता की ओर से विनयांजलि प्रस्तुत करते हुये माननीय विधायक महोदय ने कहाकि आचार्य भगवन न केवल एक जैन धर्म के संत थे अपितू इस संसार के जन जन के संत थे उनका सम्पूर्ण जीवन एक ऐसी पाठशाला की तरह है जिसकी न किसी से तुलना की जा सकती है और न ही कोई उपमा दी जा सकती उनकी जीवन चर्या बहुत ही उत्कृष्ट थी आज हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है ओर यदि उनके विशाल व्यक्तित्व से एक बात भी हमने सीख ली तो अपना कल्याण कर पायेंगे इसी क्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री शिवेंद्र यादव ने उनके जीवन मे आचार्य श्री के दर्शनों के बाद जो बदलाब आया इस पर अपने से संस्मरण को कहते हुये कहाकि अब इस युग मे आचार्य भगवन जैसा कोई न होगा जिनके दर्शन मात्र से जीवन जीने का तरीका बदल जाता है नगरपालिका अध्यक्ष ने आगे नगरीय क्षेत्र में नव निर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवम चौराहे का नाम विद्यासागर चौक के नाम से करने की घोषणा की कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे अंत मे पूज्य माताजी व पूज्य पदम सागर जी ने अपने भावभीनी विनयांजलि प्रस्तुत की।